भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र’ बताते हुए वादा किया कि सत्ता में आने पर अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले लोगों को बिना गारंटी के तीन लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा.
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपना घोषणा-पत्र जारी किया और कहा कि यह एक संकल्प पत्र है जो समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करता है.
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र’ बताते हुए वादा किया कि सत्ता में आने पर अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले लोगों को बिना गारंटी के तीन लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा. घोषणा पत्र में किसानों को तीन लाख रुपये तक बिना ब्याज के फसल ऋण देने का भी जिक्र है.
समाज कल्याण हर एक का ख्याल
👉 राज्य में 1,000 से अधिक आबादी वाले क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर स्थापित करेंगे।
👉 सभी पेंशन की राशि को वार्षिक महंगाई अनुसार बढ़ाने का प्रावधान।
👉 आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए अंत्योदय मंत्रालय का गठन। #BJPHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/VAdLB5wRFM
— BJP (@BJP4India) October 13, 2019
भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह एक संकल्प पत्र है. यह गंभीर अध्ययन के बाद तैयार किया गया दस्तावेज है. इसकी तैयारी में काफी मेहनत की गई है. यह उपयोगिता वाला एक व्यवहारिक पत्र है.’
उन्होंने कहा, ‘यह संकल्प पत्र समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करता है. यह समाज में अंतिम कतार में बैठे व्यक्ति की परेशानियों को दूर करने पर केंद्रित है.’
JP Nadda, National Working President of BJP, in Haryana: Modi ji said in Rewari that we will fulfill the demand of One Rank One Pension (OROP).I can say with authority, Rs 12,000 cr have been disbursed for OROP, 22 Lakhs cases have been addressed.There is no pending case of OROP pic.twitter.com/KNnvgLxgNS
— ANI (@ANI) October 13, 2019
पार्टी ने राज्य में 500 करोड़ रुपये की लागत से 25 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिलाने का भी वादा किया है.
घोषणा पत्र के मुताबिक राज्य में वृद्धावस्था पेंशन के तौर पर तीन हजार रुपये दिये जाएंगे, हरियाणा को तपेदिक मुक्त बनाया जाएगा और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाएगी.
नड्डा ने कहा कि समग्र स्वास्थ्य देखभाल पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और 2000 स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी सत्ता में आई तो राज्य में 1000 खेल नर्सरियां भी बनाई जाएंगी.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)