मध्य प्रदेश: बेटी ने भाजपा नेता पर लगाया बेहोशी का इंजेक्शन देकर घर में कैद करने का आरोप

हालांकि, अपनी बेटी के आरोपों को ख़ारिज करते हुए मध्य प्रदेश के भाजपा नेता सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि उनकी बेटी अवसाद से पीड़ित है.

/
मध्य प्रदेश के भाजपा नेता सुरेंद्र नाथ सिंह. (फोटो: फेसबुक)

हालांकि, अपनी बेटी के आरोपों को ख़ारिज करते हुए मध्य प्रदेश के भाजपा नेता सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि उनकी बेटी अवसाद से पीड़ित है.

मध्य प्रदेश के भाजपा नेता सुरेंद्र नाथ सिंह. (फोटो: फेसबुक)
मध्य प्रदेश के भाजपा नेता सुरेंद्र नाथ सिंह. (फोटो: फेसबुक)

भोपाल: भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश की भोपाल मध्य विधानसभा सीट के पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह की 28 वर्षीय बेटी भारती सिंह ने परिवारवालों पर ही उसे बेहोशी के इंजेक्शन लगाकर घर में कैद रखने का आरोप लगाया है. भारती ने यह आरोप भी लगाया है कि उसके परिवार वाले उसकी मर्जी के खिलाफ एक विधायक के बेटे के साथ उसकी शादी कराने के लिए दबाव बना रहे हैं.

शनिवार को एक स्थानीय चैनल पर उनका आडियो/वीडियो क्लिप दिखाया गया जिसमें उसने ये आरोप लगाये हैं.

इसी बीच, भोपाल के कमलानगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर विजय सिसोदिया ने बताया कि सुरेन्द्रनाथ सिंह ने 16 अक्टूबर को थाने में बेटी भारती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि वह 15 अक्टूबर से घर से गायब है. सिसोदिया ने कहा कि सुरेन्द्रनाथ ने अपनी शिकायत में यह भी कहा था कि उनकी बेटी ‘मानसिक रोगी’ है. सुरेन्द्रनाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाते हैं.

चैनल पर प्रसारित आडियो/वीडियो में भारती यह कहती नजर आ रही है कि वह अपने घर वालों से परेशान होकर घर से भागी है. भारती ने वीडियो में कह रही है, ‘मेरे परिवार के लोग मेरी शादी मेरी मर्जी के खिलाफ एक विधायक के बेटे के साथ करना चाहते हैं. इसके लिए वे मेरे पर दबाव बना रहे हैं. मुझे बेहोशी के इंजेक्शन लगाकर घर में कैद रखा जा रहा था.’

उसने कहा, ‘मैं किसी ईसाई, मुस्लिम के साथ नहीं हूं. मैं अपनी मर्जी से आई हूं. मैं जहां भी हूं, बहुत अच्छे से रह रही हूं. मैं अपने घर वालों के साथ बड़ी परेशान से जी रही थी.’ हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि वह इस वक्त कहां रह रही है.

भारती ने कहा, ‘मैं मानसिक रूप से बिलकुल ठीक हूं. मेरे घर वाले (मेरे मानसिक रोगी होने का) झूठा आरोप लगा रहे हैं. मेरे परिवार वाले रसूखदार लोग हैं, इसलिए मेरे स्वास्थ्य के बारे में उन्होंने झूठे दस्तावेज बनाये हैं. मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा हैं. मैं अपने घर नहीं जाना चाहती हूं.’

उसने कहा, ‘मेरा भाई सुशील मेरे साथ मारपीट करता है. 10 साल से मुझे परेशान किया जा रहा है. इसलिए मैं बार-बार अपने घर से भाग जाती हूं. 10-20 बार ऐसा कर चुकी हूं.’

भारती के वकील अंकित सक्सेना ने कहा, ‘याचिकाकर्ता मेधावी छात्रा है और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में उसने तीन विषयों में विशिष्टता प्राप्त की थी. उसका पुणे के एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसलिए वह परिवार वालों की पसंद वाले व्यक्ति के साथ शादी नहीं करना चाहती है. हालांकि, उनके परिवार वाले उनकी मर्जी के खिलाफ एक बीजेपी नेता के बेटे के साथ उसकी शादी कराने के लिए दबाव बना रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘भारती पिछले छह महीनों से पुणे (महाराष्ट्र) में रह रहीं हैं. वह याचिका दायर करने के लिए पुणे से जबलपुर आई हैं और वह वापस पुणे जाना चाहती हैं.’

इंडिया टुडे के अनुसार, वहीं, अपनी बेटी के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा नेता सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि वह अवसाद से पीड़ित है. उन्होंने कहा, ‘वे अपनी बेटी के लिए केवल एक चीज चाहते हैं यह कि वह अपना अच्छा करियर बनाए और किसी अच्छे परिवार में शादी कर ले. क्या ऐसा सोचना अपराध है?’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)