पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी पार्टियों से भाजपा के ख़िलाफ़ एक साथ आने की अपील की है. भाजपा 90 में से 26 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि 14 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 20 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि 11 सीटों पर आगे चल रही है. दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी 10 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है.
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है और संकेत मिल रहा है कि मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार वापसी मुश्किल होगी.
कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि वे सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ सभी पार्टियों को साथ आना चाहिए.
भाजपा इस समय 90 में से 26 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि 14 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 20 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि 11 सीटों पर आगे है.
इनेलो और हरियाणा लोकहित पार्टी ने 1-1 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, पांच निर्दलीय विधायक जीत हासिल कर चुके हैं जबकि दो निर्दलीय विधायक बढ़त बनाए हुए हैं.
10 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) किंगमेकर बनेगी. बता दें कि, सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीटें मिलनी चाहिए.
25 फीसदी से अधिक वोट शेयर के साथ जननायक जनता पार्टी, इनेलो की कीमत पर बढ़त हासिल करती दिख रही है, जो कि 2014 के विधानसभा चुनावों की तुलना में 20 प्रतिशत से से घटकर 3 फीसदी से भी कम वोट प्रतिशत पर सिमट गई है.
जहां अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा को आसान जीत मिलने की संभावना जताई गई, वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल में कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी, भाजपा को परेशान करती दिखाई दे रही थी.
बता दें कि, 2014 के विधानसभा चुनावों में 90 में से 47 सीटें हासिल करने वाली सत्ताधारी भाजपा ने ‘अबकी बार 75 पार’ का नारा दिया था. हालांकि, हरियाणा के रुझान वोट शेयर में बड़ा बदलाव दिखा रहे हैं. भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने 58 फीसदी वोट शेयर से लगभग 35 फीसदी पर फिसलती दिखाई दे रही है.
जननायक जनता पार्टी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की जनता का प्यार मिल रहा है. बदलाव की निशानी है. भाजपा के लिए 75 पार तो फेल हो गया, अब यमुना पार करने की बारी है. वे उचाना कलां विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.
हालांकि, कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री का पद दिए जाने की खबरों पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘मैंने किसी से कोई चर्चा नहीं की है. पूरी तरह से नतीजे सामने आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.’
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा के चुनावी हालात की जानकारी के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बातचीत की. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने उन्हें किसी से भी बात करने के लिए छूट दे दी है.
Sources: Congress Interim President Sonia Gandhi has spoken to Senior Congress leader & former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda and has taken a stock of latest political situation. pic.twitter.com/YcN1Z7msNv
— ANI (@ANI) October 24, 2019
वहीं, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समिति की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के रणनीतिकार माने जाने वाले अहमद पटेल से दिल्ली में मुलाकात की है.
Haryana Pradesh Congress Committee President Kumari Selja met party leader Ahmed Patel in Delhi today. (File pics) pic.twitter.com/EK8WtmNvKp
— ANI (@ANI) October 24, 2019
वहीं, हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस का बहुमत आएगा और कांग्रेस सरकार बनाएगी. गढ़ी सांपला किलोई से चुनाव लड़ रहे हुड्डा इस चुनाव में कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे हैं. चुनाव से मात्र एक महीने पहले ही उन्हें चुनाव प्रबंधन और कांग्रेस विधायी दल का प्रभार दिया गया था.
#WATCH Senior Congress leader & former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda in Rohtak: Congress ka bahumat aayega. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/dxzdQNY09c
— ANI (@ANI) October 24, 2019
करनाल सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तीसरे राउंड की वोटिंग के बाद 14030 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके सामने जेजेपी से पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव खड़े हैं. सूत्रों के मुताबिक, खट्टर अमित शाह से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे. वह राज्य में सरकार बनाने को लेकर शाह से चर्चा कर सकते हैं.
#UPDATE Haryana CM Manohar Lal Khattar contesting from Karnal assembly seat is leading with 14030 votes, after third round of counting. #HaryanaAssemblyPolls2019 https://t.co/zzqmLxe1Kx
— ANI (@ANI) October 24, 2019
कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल विधानसभा सीट से पांचवें राउंड की मतगणना के बाद आगे चल रहे हैं.
#HaryanaAssemblyPolls : Randeep Surjewala, Congress candidate contesting from Kaithal assembly constituency at a counting centre in Kaithal. He is leading, after 5th round of counting. pic.twitter.com/8fWuSi34GU
— ANI (@ANI) October 24, 2019
दादरी से भाजपा उम्मीदवार कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट शुरुआती रुझानों में 2387 वोटों की बढ़त बनाई हुई हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के नरेश कुमार से है.
#HaryanaAssemblyElections2019: Bharatiya Janata Party's Babita Phogat leading with a margin of 2387 votes in Dadri assembly constituency (file pic) pic.twitter.com/OMxNd45AKE
— ANI (@ANI) October 24, 2019
भारतीय हॉकी के पूर्व कप्तान और हरियाणा के पहोवा से भाजपा प्रत्याशी संदीप सिंह चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार 1606 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कुश्ती खिलाड़ी और बरोदा से भाजपा उम्मीदवार योगेश्वर दत्त 430 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
Former Indian hockey captain and BJP candidate from Pehowa, Sandeep Singh leading by 1606 votes as per official EC trends #HaryanaAssemblyPolls (file pic) https://t.co/0YwJWEPaej pic.twitter.com/2VPHbcn2tA
— ANI (@ANI) October 24, 2019
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर विधानसभा सीट पर टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट को हरा दिया है. यह विधानसभा सीट हिसार जिले में आती है. बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे हैं. उन्होंने फोगाट को 29,471 मतों से हराया.
वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज ने अंबाला छावनी से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी चित्रा सरवरा को हरा दिया है. सरवरा निर्दलीय उम्मीदवार हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए परिणाम के मुताबिक भाजपा के वरिष्ठ नेता और पांच बार इस क्षेत्र से विधायक रहे विज ने सरवरा को 20,165 मतों से हराया.
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे मतगणना आरंभ हो गई. राज्य में सोमवार को मतदान हुआ था.
इस चुनाव में भाजपा को दोबारा सत्ता में आने की उम्मीद है और अधिकतर एग्जिट पोल में भी पार्टी को आसान जीत मिलने की संभावना जताई गई है.
हर विधानसभा क्षेत्र पर एक मतदान केंद्र बनाया गया है. गुड़गांव के बादशाहपुर में मतदान केंद्रों की अधिक संख्या के मद्देनजर एक अतिरिक्त केंद्र भी बनाया गया है.
राज्य में सोमवार को 68 प्रतिशत मतदान हुआ था जो 2014 विधानसभा चुनाव के हुए 76.54 प्रतिशत मतदान से कम है.
हरियाणा में विभिन्न राजनीतिक दलों से 105 महिलाओं सहित कुल 1,169 उम्मीदवार चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और इनेलो के अभय सिंह चौटाला शामिल हैं.
खट्टर के नेतृत्व में भाजपा ने 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जबकि कांग्रेस राज्य में वापसी करने की उम्मीद कर रही है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)