हरियाणा: भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस्तीफ़ा दिया

विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले राज्य में भाजपा के मनमुताबिक प्रदर्शन न होने की ज़िम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने यह कदम उठाया है.

/
सुभाष बराला. (फोटो साभार: फेसबुक/सुभाष बराला)

विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले राज्य में भाजपा के मनमुताबिक प्रदर्शन न होने की ज़िम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने यह कदम उठाया है.

सुभाष बराला. (फोटो साभार: फेसबुक/सुभाष बराला)
सुभाष बराला. (फोटो साभार: फेसबुक/सुभाष बराला)

हरियाणा विधानसभा के परिणाम घोषित होने से पहले ही भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला इस्तीफ़ा दे दिया है.

एनडीटीवी के अनुसार उन्होंने राज्य में पार्टी के ख़राब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए यह कदम उठाया है.

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष अमित शाह ने बराला को फटकार भी लगाई है.

टोहाना विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक बराला इस सीट पर जननायक जनता पार्टी के देविंदर सिंह बबली से पीछे चल रहे हैं.

बता दें कि वोटों की गिनती अभी जारी है और कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है.

भाजपा 34 सीटों से आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 10 सीटों बढ़त के साथ दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी किंग मेकर की भूमिका में नजर आ रही है.

विधानसभा की 90 सीटों पर राज्य में बीते सोमवार को 68 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2014 विधानसभा चुनाव के हुए 76.54 प्रतिशत मतदान से कम है.

हरियाणा में विभिन्न राजनीतिक दलों से 105 महिलाओं सहित कुल 1,169 उम्मीदवार चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और इनेलो के अभय सिंह चौटाला शामिल हैं.

खट्टर के नेतृत्व में भाजपा ने 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जबकि कांग्रेस राज्य में वापसी करने की उम्मीद कर रही है.