यूपी में एक रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अखिलेश सरकार बुलंदशहर गैंगरेप मामले में पीड़िताओं को न्याय दिलाने में नाकाम साबित हुई है.
उत्तर प्रदेश में शनिवार को पहले चरण के चुनाव होने हैं. गुरुवार को आगरा के कलालखेरडिया में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने प्रदेश की सपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बुलंदशहर गैंगरेप की पीड़िताओं को न्याय दिलाने में अखिलेश सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. वह यहीं नहीं रुकीं.
उन्होंने यह तक कह डाला कि उनके शासनकाल में बलात्कारियों को प्रताड़ित किया जाता था ताकि वे अपनी जिंदगी बख्शने की भीख मांगे. इसका उन्होंने एक उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा, ‘मेरे शासनकाल के दौरान थाने में एक बलात्कारी को पीड़िता के सामने ही बुरी तरह प्रताड़ित किया गया था, ताकि पीड़िता को शांति मिल सके.’
बुलंदशहर में पिछले साल अगस्त में डकैतों द्वारा मां-बेटी के साथ गैंगरेप के मामले में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘बलात्कारियों को उल्टा लटकाकर तब तक पीटना चाहिए जब तक कि उनकी खाल न उधड़ जाए. साथ ही उनके घावों पर नमक और मिर्च रगड़नी चाहिए. मैंने ऐसा किया है जब मैं मुख्यमंत्री (मध्य प्रदेश, 2003-04) थी.’
उन्होंने आगे कहा, ‘उस समय पुलिसवालों ने मुझ से कहा कि दीदी मानवाधिकारों का हनन हो जाएगा. मैंने उनको कहा मानवाधिकारों का हनन मानवों का होता है और ये लोग तो दानव हैं. इनका तो सिर रावण की तरह काट देना चाहिए.’
केंद्रीय मंत्री उमा भारती आगरा ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर के पक्ष में रैली कर रही थीं.