इससे पहले मुंबई के अलग-अलग इलाकों में पीएमसी बैंक के पांच खाताधारकों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने के बाद बीते सितंबर महीने में आरबीआई ने बैंक पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे.
मुंबईः महाराष्ट्र के मुलुंड में पंजाब एंड महाराष्ट्र (पीएमसी) बैंक के एक और खाताधारक की गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक की उम्र 68 साल थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के परिवार का कहना है कि वह पीएमसी बैंक के खाताधारक थे और आरबीआई द्वारा बैंक पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से तनाव में थे. पीएमसी बैंक घोटाले के संबंध में यह छठी मौत है.
मालूम हो कि पीएमसी बैंक घोटाला सामने आने के बाद बैंक के छठे खाताधारक की मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहाचन केशुमलभाई हिंदुजा के रूप में की गई है.
एक पारिवारिक मित्र का कहना है कि वह मुलुंड दर्शन सोसाइटी में रहते थे और इसी इलाके में उनका एक ग्रोसरी स्टोर (किराने की दुकान) भी है. उनके दोनों बेटों के खाते भी पीएमसी बैंक में थे और उन्हें कारोबार में मुश्किल हो रही थी.
परिवार का कहना है कि हिंदुजा दिल संबंधी किसी बीमारी से जूझ नहीं रहे थे. गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मृतक के भतीजे दीपक हिंदुजा ने कहा, ‘बैंक में फंसे पैसे को लेकर वह तनाव में थे. नेताओं, मीडिया और बैंक ने हमारी जिंदगी दयनीय बना दी है. हमें मदद की जरूरत है और कोई भी मदद नहीं कर रहा.’
हिंदुजा के एक पड़ोसी अरुण जुनेजा ने कहा, ‘उनका पीएमसी बैंक में खाता था और वे चिंतित थे क्योंकि उन्हें सप्लायर को पैसे का भुगतान करना था.’
इससे पहले 14 अक्टूबर को जेट एयरवेज के एक पूर्व कर्मचारी संजय गुलाटी (51) की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. वह बैंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने गए थे, जिसे बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा.
एक अन्य खाताधारक फत्तोमल पंजाबी (56) की उससे अगले दिन मौत हो गई थी. फत्तोमल की मुलुंड में दुकान थी और उन्हें भी दिल का दौरा पड़ा था. इस संबंध में तीसरी मौत भी उसी दिन हुई थी. 39 साल की एक खाताधारक ने आत्महत्या कर ली थी.
इस मामले में चौथी मौत मुरलीधर धर्रा की हुई थी. पैसों की कमी की वजह से वह बाइपास सर्जरी नहीं करा पाए थे और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी. वहीं, पांचवीं मौत भारती सदरंगनी (73) की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि सितंबर में आरबीआई ने पीएमसी बैंक में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने के बाद बैंक के ग्राहकों के लिए नकदी निकासी की सीमा तय करने के साथ ही बैंक पर कई तरह के अन्य प्रतिबंध लगा दिए थे.
बैंक के कामकाज में अनियमितताएं और रीयल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल को दिये गये कर्ज के बारे में सही जानकारी नहीं देने को लेकर उस पर नियामकीय पाबंदी लगाई गई थी.