कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर राष्ट्रीय मुद्दों से भागने का आरोप, कहा- सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ़्लायर

कांग्रेस ने विदेश यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें 'सुपर प्रीमियम फ़्रीक्वेंट फ़्लायर पीएम' कहा और मणिपुर और भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों सहित अन्य महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों से भागने का आरोप लगाया.

जुलाई 2024 में मॉस्को यात्रा पर निकलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो साभार: पीआईबी)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पीएम मोदी पर मणिपुर और भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों सहित अन्य महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों से भागने का आरोप लगाया है. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने बुधवार (2 जुलाई) को विदेश यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘सुपर प्रीमियम फ़्रीक्वेंट फ़्लायर पीएम’ कहा.

कांग्रेस महासचिव संचार, जयराम रमेश ने मंगलवार (1 जुलाई) को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘जब हालात मुश्किल हो जाते हैं, तो स्वयंभू दबंग बाहर निकल जाते हैं. सुपर प्रीमियम फ़्रीक्वेंट फ़्लायर पीएम 5 देशों, 8 दिनों की यात्रा पर निकल पड़े हैं.’

कांग्रेस नेता ने राष्ट्रीय महत्व के चार मुद्दों को सूचीबद्ध करते हुए पीएम मोदी पर भागने का आरोप लगाया है कि उन्होंने मणिपुर का तब से दौरा नहीं किया है, जब से राज्य में डबल इंजन की सरकार पटरी से उतर गई है और राज्य में सामान्य जीवन पूरी तरह से नष्ट हो गया है.

रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी रक्षा अधिकारियों के इस खुलासे से भाग रहे हैं कि प्रधानमंत्री के फैसलों के कारण ऑपरेशन सिंदूर के पहले दो दिनों में भारत को नुकसान उठाना पड़ा.

मालूम हो कि जयराम रमेश का बयान इंडोनेशिया में भारतीय रक्षा अताशे की टिप्पणियों का स्पष्ट संदर्भ था, जिसमें कहा गया था कि भारतीय वायुसेना ने राजनीतिक नेतृत्व द्वारा दी गई बाध्यता के चलते पाकिस्तान के हाथों अपने लड़ाकू विमान खो दिए.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आगे दावा किया कि पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्षविराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगातार किए जा रहे दावों पर उठते सवालों को भी दरकिनार किया है, जिसमें ट्रंप ने इसका श्रेय खुद को दिया है.

जयराम रमेश ने पहलगाम आतंकी हमले के 70 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाने में विफलता को लेकर भी सवाल उठाया है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा पर हैं. इस दौरान वे ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और दक्षिण अमेरिकी, कैरिबियन और अफ्रीकी देशों के साथ भारत के संबंधों पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे.

यह प्रधानमंत्री का लगभग 10 वर्षों में सबसे लंबा राजनयिक दौरा है, जिसमें उनका पहला पड़ाव घाना है.

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बुधवार (2 जुलाई) को एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ्लायर पीएम आज घाना में हैं.’

उन्होंने घाना के प्रतिष्ठित नेता क्वामे नक्रूमा को याद किया, जिन्होंने 1957 में देश को स्वतंत्रता दिलाई थी. उन्होंंने आगे ये भी बताया कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ उनके मधुर संबंध थे.

जयराम रमेश ने कहा, ’60 के दशक के मध्य तक घाना और वास्तव में अफ्रीकी राजनीति पर क्वामे नक्रूमा का दबदबा था, जो एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं. जवाहरलाल नेहरू के साथ उनके बहुत मधुर संबंध थे, जो मार्च 1957 में घाना की स्वतंत्रता से बहुत पहले से थे. अकरा में एक प्रमुख सड़क जिस पर इंडिया हाउस स्थित है, उसका नाम नेहरू के नाम पर रखा गया है, जबकि नई दिल्ली में राजनयिक एन्क्लेव का नाम क्वामे नक्रूमा मार्ग है.’

कांग्रेस नेता ने नक्रूमा की भारत यात्राओं का भी ज़िक्र करते अभिलेखीय फुटेज साझा की, जिसमें जवाहरलाल नेहरू उनका हवाई अड्डे पर स्वागत करते देखे जा सकते हैं.