छत्तीसगढ़: स्टील प्लांट में विस्फोट, कम से कम छह मज़दूरों की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा ज़िले के बकुलाही गांव स्थित एक स्टील प्लांट में गुरुवार को हुए विस्फोट में कम से कम छह मज़दूरों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट यूनिट के डस्ट सेटलिंग चैंबर में हुआ, जिसके बाद गर्म धूल मज़दूरों पर गिरी, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए.

ब्लास्ट के बाद प्लांट में फैला धुआं. (फोटो: एक्स/पीटीआई वीडियो से स्क्रीनग्रैब)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा ज़िले में गुरुवार (22 जनवरी) को एक स्टील प्लांट में हुए विस्फोट में कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए.  

ज़िला कलेक्टर दीपक सोनी ने पीटीआई को बताया कि यह हादसा भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र के बकुलाही गांव में स्थित रियल इस्पात एंड पावर लिमिटेड में हुआ.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट यूनिट के डस्ट सेटलिंग चैंबर (डीएससी) में हुआ, जिसके बाद गर्म धूल मजदूरों पर गिर गई, जिसमे वे गंभीर रूप से झुलस गए. कलेक्टर ने बताया कि छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए.

बताया गया है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. पांच घायल मजदूरों को इलाज के लिए बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सीआईएमएस) में भर्ती कराया गया है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि घायलों को सर्वोत्तम संभव इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्री ने घटना की गहन जांच कराने और दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं.