नई दिल्ली: बांग्लादेश संभवतः अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 क्रिकेट विश्व कप नहीं खेलगी. आईसीसी की ओर से चेतावनी दिए जाने के एक दिन बाद भी बांग्लादेश अपने रुख पर कायम है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा था कि अगर बांग्लादेश भारत में खेलने से इनकार करता रहा तो उसे आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया जाएगा और उसकी जगह किसी अन्य टीम को शामिल किया जा सकता है. इसके बावजूद बांग्लादेश ने अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग दोहराई है.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश का यह फैसला गुरुवार को ढाका में हुई एक बैठक के बाद लिया गया, जिसमें बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नज़रुल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम, सीईओ निज़ामुद्दीन और राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ी मौजूद थे.
इस बैठक के बाद लग रहा है कि बांग्लादेश 7 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा. बैठक में मौजूद खिलाड़ियों में नुरुल हसन, शमीम हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन शांतो, जाकेर अली, तंजीद हसन और सैफ हसन शामिल थे.
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा, ‘हम श्रीलंका में खेलने के अपने प्रस्ताव के साथ दोबारा आईसीसी के पास जाएंगे. उन्होंने हमें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, लेकिन एक वैश्विक संस्था इस तरह का दबाव नहीं बना सकती. अगर बांग्लादेश नहीं खेलता तो वर्ल्ड कप देखने वाले करीब 20 करोड़ दर्शकों से आईसीसी वंचित रह जाएगी. यह उनका नुकसान होगा.’
खेल सलाहकार आसिफ नज़रुल ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि आईसीसी हमें श्रीलंका में खेलने की अनुमति देगा. भारत न जाने का फैसला हमारी सरकार ने किया है.’
इससे पहले बुधवार (21 जनवरी) को आईसीसी बोर्ड की बैठक के बाद, आईसीसी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश की यह मांग औपचारिक रूप से खारिज कर दी थी कि उसके मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं. साथ ही आईसीसी ने बांग्लादेश को 24 घंटे का समय दिया था कि वह अपनी सरकार से बात कर अंतिम फैसला बताए.
इस पूरे विवाद की शुरुआत बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्क्वॉड से रिलीज़ किए जाने के बाद हुई. इसके बाद बीसीबी ने आईसीसी से टी-20 विश्व कप के दौरान भारत में प्रस्तावित अपने मैच को सुरक्षा कारणों का हवाला देकर श्रीलंका में कराने की मांग की थी.
मुस्तफिज़ुर को रिलीज़ करने का फ़ैसला भारत और बांग्लादेश के बीच बिगड़ते रिश्तों के बीच आया, जिसके बाद बांग्लादेश ने देश में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी.
हालांकि, आईसीसी ने मुस्तफिज़ुर रहमान के मामले को सुरक्षा से जुड़ा वैध कारण मानने से इनकार कर दिया. आईसीसी ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड बार-बार टूर्नामेंट में भागीदारी को ‘एक खिलाड़ी से जुड़े, अलग और असंबंधित घरेलू लीग के मामले’ से जोड़ रहा है. आईसीसी के मुताबिक, इस मुद्दे का न तो टूर्नामेंट की सुरक्षा व्यवस्था से कोई लेना-देना है और न ही आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप में भागीदारी की शर्तों से.
बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी में इंग्लैंड, इटली, वेस्टइंडीज और नेपाल के साथ रखा गया है. टूर्नामेंट में बांग्लादेश को अपने पहले तीन मैच कोलकाता में और आखिरी मैच मुंबई में खेलना है. टीम 7 फरवरी को टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में वेस्टइंडीज के साथ खेलने वाली है.
