बहुजन नायक-नायिकाओं को मुस्लिम विरोधी साबित करने की परियोजना का ताज़ा शिकार फुले दंपत्ति बने हैं. फ़ातिमा शेख़ पर हमला उसका एक प्रतीक है.
हज़ारों की तादाद में ऐसे नवयुवक तैयार हैं जो अब धर्म के नाम पर जान लेने और देने के लिए तत्पर हैं.
जिन-जिन चीज़ों के बाबा साहब सख़्त ख़िलाफ़ थे, वो सारे पाखंड किए जा रहे हैं. बाबा साहब को अवतार कहा जा रहा है. यहां तक कि उन्हें ब्रह्मा, विष्णु, महेश तक बताया जा रहा है.