कोविड-19: इस साल देश में एक दिन में सर्वाधिक 89,129 नए मामले, विश्व में कुल मामले 13 करोड़ के पार

बीते साल 21 अक्टूबर के बाद से कोविड-19 संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 714 लोगों की जान गई है और क़रीब साढ़े छह महीने में संक्रमण के एक दिन में आए सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.23 करोड़ से अधिक हो गए हैं और 1.64 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. विश्व में 28.38 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

यूपी: पंचायत चुनाव में बांटी गई शराब पीने से दो लोगों की मौत, एक की आंख की रोशनी गई

उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले के तिगुलापुर गांव का मामला. गांव के एक परिवार का कहना है कि पंचायत चुनाव में बांटी गई शराब से उनके यहां भी एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं प्रतापगढ़ ज़िले में बीते 30 मार्च के बाद से कथित तौर पर ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है.

मेरठ: ट्यूशन जा रही छात्रा से सामूहिक बलात्कार, पुलिस ने कहा, ज़हर खाकर जान दी

उत्तर प्रदेश में मेरठ ज़िले के थाना सरधना क्षेत्र का मामला है. बीते एक अप्रैल को दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा को गांव के ही चार युवकों ने अपहरण कर सामूहिक बलात्कार किया था. परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने बलात्कार के बाद ज़हर पिलाया था. वहीं, पुलिस कह रही है उसके पास से सुसाइड नोट मिला है इसलिए आत्महत्या है.

उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे जीएन साईबाबा को डीयू के कॉलेज से बर्ख़ास्त किया गया

2017 में 'माओवादी संबंधों' को लेकर दोषी ठहराए गए दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामलाल आनंद कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर जीएन साईबाबा नागपुर जेल में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे हैं. उनकी पत्नी वसंता का कहना है कि वे उनकी बर्ख़ास्तगी को अदालत में चुनौती देंगी.

चुनाव आयोग निर्णायक क़दम उठाए, राष्ट्रीय दल ईवीएम के उपयोग का पुनर्मूल्यांकन करें: कांग्रेस

असम में एक अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान समाप्त होने के बाद करीमगंज ज़िले में पथरकांडी से भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की कार में कथित तौर पर ईवीएम मिली थीं, जिसे लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद चुनाव आयोग ने चार अधिकारियों को निलंबित करते हुए राताबाड़ी के एक मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है.

असम: भाजपा नेता की कार में ईवीएम मिलने के बाद राताबारी में दोबारा मतदान के आदेश

असम के करीमगंज ज़िले की घटना. राताबारी विधानसभा क्षेत्र के इंदिरा एमवी स्कूल की पोलिंग पार्टी का वाहन ईवीएम लेकर करीमगंज के स्ट्रॉन्ग रूम में रखने जा रहा था, जब गाड़ी ख़राब हो गई. फ़िर एक निजी वाहन से लिफ्ट लिया, जो ज़िले के पथरकांडी सीट से भाजपा विधायक और उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की निकली. चुनाव आयोग ने चार अधिकारियों को निलंबित करते हुए इंदिरा एमवी स्कूल पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान का आदेश दिया है.

स​हमति जताने के अगले दिन पाकिस्तान ने भारत से कपास और चीनी आयात का प्रस्ताव ख़ारिज किया

पाकिस्तान के वित्त मंत्री हम्माद अज़हर द्वारा बुधवार को भारत से कपास और चीनी आयात करने की घोषणा से द्विपक्षीय व्यापार संबंधों के आंशिक रूप से बहाल होने की उम्मीद बढ़ी थी. भारत के पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिए जाने के बाद से दोनों देशों में व्यापार संबंध ठप हैं.

तीसरे चरण के 18 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ख़िलाफ़ आपराधिक मामलों की घोषणा की: एडीआर

विधानसभा चुनाव राउंड-अप: शुभेंदु अधिकारी के भाई ने नंदीग्राम में सांप्रदायिक तनाव की आशंका जताई. धमकाने के मामले में असम के मंत्री हिमंता बिस्व सरमा को चुनाव आयोग का नोटिस. कांग्रेस ने केरल की वाम सरकार पर अडाणी समूह के साथ हुए अनुबंध में भ्रष्टाचार के आरोप लगाया. तमिलनाडु में मोदी ने कहा कि द्रमुक और कांग्रेस के नेता महिलाओं का अपमान करते रहते हैं. कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने कहा कि कमल हासन ‘सुपर-नोटा’ हैं. उनकी पार्टी एक भी

ब्याज दरें घटाने का आदेश ‘चूक’ के चलते जारी हुआ या चुनावों के कारण वापस लेना पड़ा: कांग्रेस

सरकार की ओर से छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें घटाने और फ़िर अपने इस फैसले को वापस लिए जाने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि उन्हें पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. पार्टी ने ये भी कहा कि भाजपा को रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पर राजनीतिक फायदा उठाने से बाज़ आना चाहिए.

असम के मंत्री ने पत्रकार को ‘गायब’ करने की धमकी दी, कांग्रेस ने उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की

असमी समाचार चैनल प्रतिदिन टाइम्स ने एक ऑडियो क्लिप प्रसारित किया था, जिसमें कथित तौर पर मंत्री और भाजपा नेता पीयूष हज़ारिका को पत्रकार नजरूल इस्लाम से बातचीत करते सुना जा सकता है. इस बातचीत के दौरान मंत्री ने नजरूल और एक अन्य पत्रकार तुलसी को उनके घरों से घसीट कर बाहर निकालने और ‘गायब’ करने की धमकी दी.

मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ने कहा, म्यांमार शरणार्थियों के लिए विदेश नीति में बदलाव करे केंद्र

मिज़ोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा का कहना है कि भारत को म्यांमार से आने वाले लोगों के प्रति उदार रवैया रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे अपने एक प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली भेजकर केंद्र सरकार से म्यांमार के शरणार्थियों को वापस न भेजने को लेकर विदेश नीति में बदलाव करने का निवेदन करेंगे.

पिछड़ा वर्ग आयोग ने सरकार को लिखा पत्र, जनगणना में ओबीसी की गणना करने की मांग

मोदी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया था. सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी की अध्यक्षता में ओबीसी समुदाय के उप-वर्गीकरण के लिए एक आयोग का गठन किया गया है, ताकि कमजोर वर्गों तक आरक्षण की पहुंच बढ़ाई जा सके.

वैश्विक लैंगिक भेद रिपोर्ट में भारत का 156 देशों में 140वां स्थान, 28 पायदान फिसला

वैश्विक लैंगिक भेद अनुपात रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण एशिया में केवल पाकिस्तान और अफगानिस्तान इस सूची में भारत से नीचे हैं. भारत के पड़ोसी मुल्कों में से बांग्लादेश इस सूची में 65, नेपाल 106, पाकिस्तान 153, अफगानिस्तान 156, भूटान 130 और श्रीलंका 116वें स्थान पर हैं.

देश में कोविड-19 के 81,466 नए मामले, पिछले छह महीने में सर्वाधिक

देश में लगातार 23वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या 12,303,131 हो गई और 163,396 लोगों की जान गई. दुनियाभर में कुल मामले 12.96 करोड़ से ज़्यादा हो गई और 28.29 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

उत्तर प्रदेश: अदालत ने दस साल की बच्ची से बलात्कार के दोषी को मौत की सज़ा दी

मामला फ़िरोज़ाबाद ज़िले के जसराना थाना क्षेत्र का है, जहां पिछले दिसंबर में गांव के एक युवक ने रिश्ते में भतीजी लगने वाली दस वर्षीय बच्ची से बलात्कार किया था. पॉक्सो के तहत गठित विशेष अदालत ने साढ़े तीन महीने के अंदर आरोपी को दोषी करार दिया और मौत की सज़ा सुनाई.