ट्रंप-बेजोस से जुड़े कार्टून अस्वीकृत होने के बाद पुलित्जर विजेता कार्टूनिस्ट ने वाशिंगटन पोस्ट छोड़ा
2008 से वाशिंगटन पोस्ट से जुड़ी पुलित्जर पुरस्कार विजेता कार्टूनिस्ट एन टेल्नेस ने इस्तीफ़ा देते हुए कहा कि इसकी वजह उनके एक कार्टून को अस्वीकृत किया जाना है. इसमें जेफ बेजोस समेत कई अरबपतियों को धन देते हुए डोनाल्ड ट्रंप के सामने झुकते हुए दिखाया गया है.