भारत में जांचे गए लगभग 12% मसालों के नमूने गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरे: रिपोर्ट

कीटनाशकों के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण बीते अप्रैल माह में हांगकांग द्वारा एमडीएच और एवरेस्ट ब्रांड के कुछ मसालों की बिक्री को रोक दिए जाने के बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने विभिन्न मसालों के 4,054 नमूनों की जांच की थी, जिनमें 474 मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए.

कोलकाता रेप केस: वो पांच सवाल जिनके जवाब अभी भी ममता सरकार द्वारा देना बाकी हैं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाया है कि सरकारी अस्पताल में इतना हिंसक अपराध कैसे हो सकता है. यही सवाल प्रदर्शनकारी उनसे पूछ रहे हैं, क्योंकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और गृहमंत्री के दोनों ही पद वह स्वयं संभालती हैं.

राजस्थान: उदयपुर में चाकूबाजी की घटना के आरोपी 10वीं कक्षा के छात्र का घर बुलडोजर से गिराया

राजस्थान के उदयपुर में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने सहपाठी पर चाकुओं से हमला कर दिया था, जिसके बाद शहर में सांप्रदायिक तनाव भड़क गया था. अब शहर नगर निगम ने 15 वर्षीय आरोपी के उस घर को बुलडोजर से गिरा दिया है, जिसमें वह किराए से रहता था.

केंद्रीय मंत्रालयों में 45 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन, विपक्ष ने क़दम आरक्षण विरोधी बताया

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 24 केंद्रीय मंत्रालयों में लैटरल एंट्री योजना के माध्यम से संयुक्त सचिव, उप सचिव और निदेशक के 45 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. योजना के तहत सरकारी विभागों में अनुबंध के आधार पर विशेषज्ञों की नियुक्ति इंटरव्यू के जरिए सीधी भर्ती के माध्यम से की जाती है.

‘हमने हार नहीं मानी… लेकिन घड़ी रुक गई और वक़्त ने साथ नहीं दिया’

पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुक़ाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दी गईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने अपने जीवन और कुश्ती की यात्रा को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें लिखा है कि वह अलग परिस्थितियों में शायद ख़ुद को फिर खेलते देख पाएं.

हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद सेबी प्रमुख माधबी बुच के ब्लैकस्टोन कंपनी से संबंधों पर सवाल: रिपोर्ट

बीते फरवरी में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने माधबी बुच के नेतृत्व में अमेरिकी फर्म ब्लैकस्टोन द्वारा नियंत्रित कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को मंजूरी दी थी.

दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश- शौर्य चक्र विजेता का दो साल से रोका गया भत्ता 10 दिन में दे सरकार

खालिस्तानी आतंकवादियों के हमलों का वीरता से सामना करने के लिए पंजाब के नागरिक बलविंदर सिंह भिखीविंड और उनकी पत्नी समेत परिवार के चार लोगों को तत्कालीन राष्ट्रपति ने 1993 में शौर्य चक्र से सम्मानित किया था. साल 2020 में सिंह की मृत्यु हुई और इसके दो साल बाद से उनकी पत्नी को दिया जाने वाला भत्ता बंद कर दिया गया.

बिहार: गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा तीसरी बार ढहा

खगड़िया ज़िले के अगुवानी को भागलपुर के सुल्तानगंज से जोड़ने वाले गंगा नदी पर बन रहे इस पुल के ढहने की यह तीसरी घटना है. पिछले साल जून में निर्माणाधीन पुल का 200 मीटर हिस्सा ढह गया था. ठीक एक साल पहले 2022 में ऐसी ही एक और घटना इसी पुल पर घटी थी.

माधबी बुच का कंपनी में 99% शेयर रखना सेबी की ‘हितों के टकराव’ संहिता के ख़िलाफ़: रिपोर्ट

हिंडनबर्ग रिसर्च ने बताया है कि इस साल 31 मार्च तक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की अध्यक्ष माधबी बुच के पास अगोरा एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड की 99% हिस्सेदारी थी. इस कंपनी ने बुच के सेबी में रहने के दौरान सात सालों में 3 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की.

यूपी: कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतरे

वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन (19168) के साथ यह दुर्घटना कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच हुई. अधिकारियों का कहना है कि इंजन किसी बाहरी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट: जेपीसी की मांग के बीच खुलकर सरकार के समर्थन में नहीं भाजपा के सहयोगी दल

हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा सेबी प्रमुख माधबी बुच और उनके पति की अडानी समूह से जुड़े विदेशी फंडों में हिस्सेदारी के आरोपों पर जदयू ने कहा कि विपक्ष कितने मुद्दों पर जेपीसी की मांग करेगा. वहीं, तेदेपा का कहना है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किए गए ख़ुलासे 'केवल आरोप' हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश- कुश्ती महासंघ के कामकाज के लिए बनी समिति का पुनर्गठन किया जाए

डब्ल्यूएफआई को निलंबित करने की मांग करने वाले पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सचिन दत्ता की पीठ ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा नियुक्त एडहॉक समिति को रद्द करना 'अनुचित' था.

महाराष्ट्र: पैसे लेकर सेना में भर्ती करवाने का फर्ज़ीवाड़ा सामने आया, एक गिरफ़्तार

बताया गया है कि आरोपी ने सेना के उच्च अधिकारियों से जान-पहचान का हवाला देकर कई लोगों को सेना में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और लाखों रुपये वसूले. अब तक कम से कम 10 लोगों के साथ ऐसी ठगी की जानकारी सामने आई है.

कर्नाटक: सिद्धारमैया सरकार ने एसबीआई और पीएनबी के साथ सभी लेनदेन तत्काल प्रभाव से बंद किए

कर्नाटक के वित्त विभाग का निर्देश भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में जमा सरकारी धन के दुरुपयोग के कई आरोपों के मद्देनज़र सामने आया है, जहां राज्य के सभी सरकारी विभागों, उद्यमों आदि को इन दोनों संस्थानों में जमा सारी राशि निकालकर बैंक खातों को बंद करने को कहा गया है.

दिल्ली: रूसी सेना में फंसे भारतीय नागरिकों के परिवारों का दूतावास और इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन

रूसी सेना में तैनात भारतीयों के परिवार सरकार से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होता देख नाराज़ भी हैं. स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले लगभग ऐसे ही दस युवाओं के परिवार दिल्ली पहुंचे और इंडिया गेट और रूसी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

1 24 25 26 27 28 1,756