कोविड-19: भारत में 81 दिन बाद संक्रमण के 60,000 से कम नए मामले सामने आए
भारत में बीते एक दिन में संक्रमण के 58,419 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 29,881,965 हो गई है. इस दौरान 1,576 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 386,713 पर पहुंच गई है. विश्व में संक्रमण के 17.82 करोड़ से ज़्यादा मामले हैं और 38.60 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सर्वाधिक प्रभावित तीसरे देश ब्राज़ील में जान गंवाने वालों का आंकड़ा पांच लाख के पार कर गया है.