मध्य प्रदेश में डीजी स्तर के आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा एक वीडियो में कथित तौर पर पत्नी को पीटते नज़र आ रहे हैं. मामला सामने आने के बाद उन्होंने कहा है कि यह अपराध का नहीं, बल्कि उनका पारिवारिक मामला है.
मामला अक्टूबर 2018 का है. पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक पार्क में महिला और पुरूष ग़लत काम कर रहे थे, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर व्यक्ति फरार हो गया था जबकि वहां मौजूद महिला से पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के दौरान अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की.
गोरखपुर में विधायक की अभद्रता से भावुक हुई महिला आईपीएस अधिकारी ने फेसबुक पोस्ट से दिया जवाब.