जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि हमारे पास उन लोगों का ब्योरा है और हम उनका पता लगाएंगे. हम आईपीसी और अन्य संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक कार्रवाई शुरू करेंगे. अधिकारी ने बताया कि बुधवार को छह विमानों से उतरे 690 यात्रियों में से 189 की जांच की गई, जिनमें से छह संक्रमित पाए गए थे.
लॉकडाउन के बीच दो महीने बाद घरेलू उड़ान सेवा शुरू होने के बाद दिल्ली में 82 उड़ानें रद्द कर दी गईं. इसके अलावा मुंबई और अन्य शहरों के लिए भी उड़ानें रद्द होने की वजह से यात्रियों को निराशा हुई.