घटना भागलपुर ज़िले की है, जहां काजबलीचक इलाके के एक मकान में यह विस्फोट हुआ, जहां अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था. विस्फोट के प्रभाव से मकान के अलावा आसपास की दो इमारतें भी मलबे में तब्दील हो गईं. स्थानीय थाना प्रभारी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
तमिलनाडु में पिछले चार दिनों से हुई बारिश और बाढ़ के चलते सड़कें और फसलें जलमग्न हैं, पेड़ उखड़ गए हैं और हज़ार से अधिक झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने फसल के नुकसान का आकलन और राहत कार्य में तेज़ी के लिए छह सदस्यीय मंत्रिस्तरीय पैनल का गठन करने का आदेश दिया है.