जनाधिपत्य राष्ट्रीय सभा की राज्य इकाई की कोषाध्यक्ष प्रसीता अझिकोड ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि केरल भाजपा ने एनडीए में जेआरएस की वापसी के लिए पार्टी अध्यक्ष सीके जनु को पच्चीस लाख रुपये की रिश्वत दी थी. अब उन्होंने बताया है कि इसके लिए अलग से दस लाख रुपये भी दिए गए थे.