आक्रामक बल्लेबाज़ के अलावा मध्यम गति और स्पिन गेंदबाजी करने में सक्षम एंड्रयू साइमंड्स बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1998 से 2009 के बीच 26 टेस्ट, 198 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले खेल चुके थे. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत के लिए पिछले दो महीनों में यह तीसरा बड़ा झटका है. बीते चार मार्च को कुछ घंटों के भीतर ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न और दिग्गज विकेटकीपर रोड मार्श का निधन हो गया था.
52 वर्षीय शेन वॉर्न के प्रबंधन ने एक बयान जारी करके कहा है कि उनकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना हो सकता है. 15 सालों के अपने करिअर में वॉर्न ने टेस्ट और एकदिवसीय में मिलाकर कुल 1001 विकेट अपने नाम किए थे. एक हज़ार अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाने वाले वे दूसरे गेंदबाज़ थे.