27 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी ने अपनी शिकायत में कहा है कि वर्ष 2012 में वह दिल्ली में कबड्डी की तैयारी कर रही थीं. वर्ष 2015 में उनके कोच ने बिना सहमति उनके साथ यौन संबंध बनाए. महिला खिलाड़ी ने बताया कि वर्ष 2018 में आरोपी ने उनसे पुरस्कार राशि में से हिस्सा मांगा और इसके बाद उन्होंने कोच के बैंक एकाउंट में 43.5 लाख रुपये हस्तांतरित किए. कोच की पहचान जोगिंदर के रूप में हुई है.