महाराष्ट्र के रत्नागिरी के बारसु-सोलगांव में रत्नागिरी रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के निर्माण का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने महाराष्ट्र सरकार और स्थानीय प्रशासन पर दमन का आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्राचील शैल चित्रों की वजह से यह क्षेत्र यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है. उनके अनुसार, परियोजना के विरोध में अब तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.