बलिया से भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बलिया नगरपालिका परिषद क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े मंदिरों का सर्वे कराया जाए और वहां भजन-कीर्तन कराने एवं वाद्य यंत्रों की व्यवस्था की जाए. अगर व्यवस्था में कठिनाई हो तो सांसद विकास निधि के धन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ईद मुबारक के जवाब में अक्षय तृतीया या परशुराम जयंती की बधाई देना कैलेंडरवादी धार्मिकता का प्रतीक है. हम हर जगह अपना क़ब्ज़ा चाहते हैं. ध्वनिभूमि पर, ध्वनि तरंगों पर भी, दूसरों के उपासना स्थलों पर और समाज के मनोलोक पर.