मामला पश्चिम चंपारण ज़िले के बगहा-1 प्रखंड के बांसगांव परसौनी स्थित मध्य विद्यालय का है. आरोप है कि बच्चों को जो खाना दिया गया, उसमें केरोसिन की बू आ रही थी.
बिहार के भागलपुर ज़िले में मिड-डे मील बंद होने के कारण ग़रीब परिवार से आने वाले बच्चों के कूड़ा बीनने और भीख मांगने के साथ ठेकेदारों के पास काम करने का मामला सामने आया है.