नेपाल ने चीन से ‘2020 के नक़्शे’ का सम्मान करने को कहा, काठमांडू मेयर ने चीन दौरा रद्द किया

नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल, जो इस महीने के अंत में चीन के दौरे पर जाने वाले हैं, ने अब तक चीन द्वारा जारी नए मानचित्र पर कोई टिप्पणी नहीं की है. नेपाल से पहले भारत ने भी चीन के नए नक़्शे पर विरोध दर्ज करवाया था.