कोयला लेवी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को नया रायपुर में जीएसटी, पर्यावरण और श्रम विभाग में छापेमारी की. इसी मामले में बीते 20 फरवरी को 10-12 जगहों पर छापेमारी की गई थी, जिसमें कांग्रेस विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के आवास भी शामिल थे.
प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर तलाशी ली, जिसमें कांग्रेस विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के आवास भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और अडानी समूह पर लगे आरोपों से 'निराश' है. यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है.