कांग्रेस ने कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पिछले महीने सुनील जाखड़ को सभी पदों से हटा दिया था. पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख जाखड़ 11 अप्रैल को उन्हें मिले ‘कारण बताओ’ नोटिस को लेकर पार्टी से नाराज़ थे. इस्तीफ़ा देते समय उन्होंने पार्टी नेतृत्व और ख़ासकर अंबिका सोनी पर निशाना साधा.