मध्य प्रदेश में एक कांग्रेस नेता के घर को बुलडोज़र से ढहाए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पार्टी संविधान की घोर अवहेलना तथा नागरिकों के बीच भय पैदा करने की रणनीति के रूप में बुलडोज़र के इस्तेमाल के लिए भाजपा शासित राज्य सरकारों की कड़ी निंदा करती है.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम में बीते कई चुनाव नतीजों की तरह कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ी है. पंजाब में जहां वह सत्ता से बेदख़ल हो गई, वहीं यूपी में प्रियंका गांधी के प्रयासों को मतदाताओं ने ख़ारिज कर दिया. अब शीर्ष कांग्रेसी नेता हमेशा की तरह हार से सबक़ लेने की बात कहते नज़र आ रहे हैं.