केरल पुलिस ने पनूर इलाके के एक संस्थान के शिक्षक और 22 वर्षीय छात्र को 12 से 14 साल के तीन नाबालिग बच्चों के साथ छेड़खानी के आरोप में पॉक्सो क़ानून के तहत गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना छुट्टियों से पहले की है. छुट्टियों के बाद संस्थान खुलने पर बच्चों ने जब वहां जाने से इनकार कर दिया, तब उनके माता-पिता को इसकी जानकारी हुई.
मामला अलवर ज़िले के एक सरकारी स्कूल का है. पुलिस ने बताया कि स्कूल के पूरे स्टाफ को प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया है और मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित हुई है. छात्राओं के परिजनों ने मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया है, अब उनके बयान अदालत में दर्ज किए जाएंगे.