साल 2023 में केंद्रीय सतर्कता आयोग को सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार कुल 74,203 की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें रेलवे के बाद सर्वाधिक शिकायतें दिल्ली के स्थानीय निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विरुद्ध थीं.
केंद्रीय सतर्कता आयोग की नवीनतम सालाना रिपोर्ट बताती है कि पिछले साल केंद्र सरकार के कर्मचारियों के खिलाफ प्राप्त कुल 1,15,203 शिकायतों में से 46,643 (41%) गृह मंत्रालय के कर्मचारियों के ख़िलाफ़ थीं. इसके बाद रेलवे को इसके कर्मचारियों की 10,580 और बैंकों को 8,129 शिकायतें मिलीं.