फुटबॉल और कुश्ती के अलावा अन्य खेलों में प्रताड़ना और यौन हिंसा के मामले सामने आ चुके हैं. जुलाई 2022 में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में बताया था कि जनवरी 2017 से जुलाई 2022 के बीच भारतीय खेल प्रतिष्ठानों में यौन उत्पीड़न की 30 शिकायतें मिली थीं, जिनमें दो अनाम थीं.
भारतीय खेल प्राधिकरण ने बताया कि स्लोवेनिया में उनके एक खेल शिविर के दौरान एक कोच द्वारा होटल में साइकिल खिलाड़ी के साथ अनुचित व्यवहार की शिकायत मिली है, जिसके बाद खिलाड़ी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें तुरंत भारत बुला लिया गया है. प्राधिकरण और भारतीय साइकिलिंग संघ ने आरोपों की जांच के लिए दो अलग-अलग समितियों का गठन किया है.
15 साल की ज्योति कुमारी लॉकडाउन के बीच दस दिनों में क़रीब 1,200 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर गुड़गांव से बिहार के दरभंगा में अपने गांव पहुंची थीं. साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष का कहना है कि यह मामूली बात नहीं है. अगर ज्योति चाहें तो साइकिलिंग का ट्रायल देकर ट्रेनिंग ले सकती हैं.