दिल्ली के भलस्वा कूड़ा स्थल पर बीते 26 अप्रैल से आग लगी हुई थी. स्थानीय निवासियों ने शिकायत दर्ज कराते हुए उत्तर दिल्ली नगर निगम के महापौर, उप-महापौर और निगम की स्थायी समिति के उपाध्यक्ष के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. निवासियों का कहना कि क्षेत्र में लगी आग से निकल रहा धुआं उनकी जान को जोखिम में डाल रहा है.
उत्तरी दिल्ली स्थित भलस्वा लैंडफिल स्थल पर लगी आग के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि वे ठीक से सांस नहीं ले पा रहे हैं और ठीक से देख नहीं पा रहे हैं.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का यह बयान नौ अप्रैल को लैंडफिल स्थल पर आग लगने की घटना की पृष्ठभूमि में आया है. यह दो सप्ताह में आग लगने की दूसरी घटना है. इसी स्थान पर 28 मार्च को भीषण आग लग गई थी, जिसे पूरी तरह से बुझाने में कम से कम 50 घंटे का वक्त लगा था. उन्होंने कहा कि ग़ाज़ीपुर लैंडफिल स्थल दिल्ली का सबसे बड़ा कष्ट है.