सरकारी बयान में गया है कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते डीजीपी के पद से हटा दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान को उनकी जगह राज्य का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त कर दिया है.