डीजीसीआई के परामर्श के बाद एबॉट इंडिया ने ‘डाइजीन सीरप’ के बैच वापस लिए

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने बीते माह चर्चित एंटासिड 'डाइजीन' सीरप के संबंध में शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच की थी. इसने केमिस्ट और थोक विक्रेताओं से भी इसकी बिक्री बंद करने को कहा था.