गायक राहत फ़तेह अली ख़ान का शिष्य को जूते से पीटने का वीडियो आया, उन्होंने इसे व्यक्तिगत बताया

शिष्य को पीटने वाला वीडियो सामने आने के बाद आलोचना का सामने कर रहे पाकिस्तानी गायक उस्ताद राहत फ़तेह अली ख़ान ने घटना का स्पष्टीकरण देते हुए एक और वीडियो जारी किया है. भारतीय गायक चिन्मयी ​श्रीपदा ने कहा कि कुछ लोग सार्वजनिक रूप से सौम्य लोगों की तरह व्यवहार करते हैं, कोई सोच भी सकता कि वे ऐसा अमानवीय व्यवहार करते होंगे.