हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए छात्रों पर जुर्माना, मध्य प्रदेश सरकार ने दिया जांच का आदेश

मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान की घटना. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ छात्रों ने छात्रावास में ख़राब सुविधाओं पर प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया था. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि हनुमान चालीसा के पाठ के लिए निजी संस्थान के छात्रों से कोई जुर्माना नहीं लिया जाएगा. सीहोर कलेक्टर को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है.

यूपी: ग़ाज़ियाबाद में शिक्षण संस्थान के हॉस्टल की लिफ्ट गिरने से 10 छात्र घायल

मामला डासना के आईएमएस प्रबंधन संस्थान का है. बताया गया है कि लिफ्ट का केबल पांचवीं मंजिल पर टूट गया और वह नीचे आ गिरी. इसमें सवार चार छात्रों के पैरों में फ्रैक्चर हुआ जबकि अन्य को चोटें आई हैं. अधिकारियों का कहना है कि प्रथमदृष्टया दुर्घटना का कारण ओवरलोडिंग है.