मुंबई: तलोजा जेल में खाने को लेकर कथित भ्रष्टाचार, आम बंदियों का राशन वीआईपी क़ैदियों को देने का आरोप
महाराष्ट्र पुलिस और अदालत को दी गई एक विस्तृत शिकायत में एल्गार परिषद मामले में कथित भूमिका के लिए गिरफ़्तार मानवाधिकार कार्यकर्ता सुरेंद्र गाडलिंग और सागर गोरखे ने तलोजा जेल में आम और विशेष क़ैदियों के बीच भेदभाव का आरोप लगाया है.