उत्तर प्रदेश की फ़र्रूख़ाबाद पुलिस ने बताया कि घटना उस समय घटी जब मीरापुर थाने की टीम ने 23 जून की रात एक गांव में कथित तौर पर ज़हरीली शराब की बिक्री करने वाले लोगों के घरों पर छापेमारी की थी. उसी रात करीब डेढ़ बजे गांव के एक 30 वर्षीय युवक की मौत की सूचना मिली और आरोप लगाया गया कि पुलिस के पीटने से उसकी मृत्यु हुई.