दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 स्थित एक वृद्धाश्रम में हुई घटना. पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं लग सकी है और घटना की जांच जारी है. दक्षिणी दिल्ली में यह पिछले एक हफ्ते में आग लगने की दूसरी घटना है. इससे पहले 29 दिसंबर को संगम विहार इलाके में तीन मंज़िला एक इमारत में मौजूद दुकानों में आग लग गई थी.
पुलिस ने बताया कि आगरा के नरीपुरा इलाके में बुधवार को इमारत की पहली मंज़िल पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लग गई. हादसे में अस्पताल के मालिक और उनके दो बच्चों की मौत हो गई जो इमारत की पहली मंज़िल पर रहते थे.