उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद ज़िले से आने वाले भाजपा विधायक मनीष असीजा ने बताया कि उनके पास अब तक 41 बच्चों की डेंगू से मौत की सूचना आ चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर स्थिति में हैं. असीजा ने इस हादसे के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय नगर निकाय को ज़िम्मेदार ठहराया है.
फ़िरोज़ाबाद ज़िला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह तक हम ज़िला मजिस्ट्रेट को प्रस्ताव के बारे में सूचित करते हुए एक पत्र लिखेंगे और फिर वह आगे की कार्रवाई करेंगे और सरकार को लिखेंगे. अंतत: सरकार नाम परिवर्तन के बारे में अंतिम निर्णय लेगी.