मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को एक अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर मलवानी पुलिस थाने में एक नया केस दर्ज किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें हॉटशॉट्स ऐप के लिए पोर्नोग्राफिक फिल्म की शूटिंग के लिए मजबूर किया गया था. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अपराध शाखा ने पोर्नोग्राफिक फिल्मों के कथित निर्माण और उन्हें ऐप्स के ज़रिये प्रसारित करने के एक मामले में 19 जुलाई को गिरफ़्तार किया था.