पुलिस ने बताया कि घटना असम के होजई ज़िले के लंका थाना क्षेत्र के बामुनगांव में हुई. मृतक के पहचान बामुनगांव निवासी हिफ़ज़ुर रहमान के रूप में हुई. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि बीते 12 अगस्त की देर रात एक घर से दो भैंस चोरी करने की कोशिश करते समय उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बयान के अनुसार, दोनों मौत असम के हैलाकांडी ज़िले में हुई हैं. राज्य में सोमवार को जापानी इंसेफलाइटिस के 14 नए मामले दर्ज किए, जिससे इस महीने इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 266 हो गई.