असम में मवेशी चोरी के संदेह में 40 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, 6 लोग गिरफ़्तार

पुलिस ने बताया कि घटना असम के होजई ज़िले के लंका थाना क्षेत्र के बामुनगांव में हुई. मृतक के पहचान बामुनगांव निवासी हिफ़ज़ुर रहमान के रूप में हुई. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि बीते 12 अगस्त की देर रात एक घर से दो भैंस चोरी करने की कोशिश करते समय उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया.

/
(फोटो साभार: विकिमीडिया कॉमन्स)

पुलिस ने बताया कि घटना असम के होजई ज़िले के लंका थाना क्षेत्र के बामुनगांव में हुई. मृतक के पहचान बामुनगांव निवासी हिफ़ज़ुर रहमान के रूप में हुई. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि बीते 12 अगस्त की देर रात एक घर से दो भैंस चोरी करने की कोशिश करते समय उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया.

(फोटो साभार: विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: असम के होजई जिले में रविवार (13 अगस्त) तड़के मवेशी चोरी के संदेह में ग्रामीणों के एक समूह ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, यह घटना जिले के लंका थाना क्षेत्र के बामुनगांव में आधी रात के बाद हुई और उन्हें इसकी जानकारी रविवार सुबह करीब 2:40 बजे मिली.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लंका पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए बताया, ‘हमें सुबह-सुबह जानकारी मिली कि एक व्यक्ति को चोर होने के संदेह में ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा गया है. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो एक बेहोश आदमी मिला. हम उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.’

उन्होंने आगे कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नगांव सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.

मृतक की पहचान बामुनगांव निवासी हिफजुर रहमान के रूप में हुई. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि शनिवार (12 अगस्त) देर रात एक घर से दो भैंस चोरी करने की कोशिश करते समय उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया.

एक स्थानीय निवासी ने बताया, ‘हाल के दिनों में हमारे क्षेत्र में कई मवेशियों की चोरी हुई है तो हमने रात में निगरानी रखना शुरू कर दिया है. कल देर रात एक आदमी को रंगे हाथ पकड़ा गया और कुछ लोगों ने अंधेरे में उसे पीटना शुरू कर दिया.’

रविवार को मृतक के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर लंका पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया.

घटना के बाद पुलिस ने बामुनगांव का दौरा किया और मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान संजय दास, निखिल दास, तुलेंद्र दास, उत्तम चक्रवर्ती, जयंत चक्रवर्ती और संधू मजूमदार के रूप में की गई है. अधिकारी ने कहा कि घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है.

https://grading.spxps.edu.ph/js/goceng/ https://grading.spxps.edu.ph/js/slot100/ https://smkkesehatanlogos.proschool.id/system/pkv-games/ https://smkkesehatanlogos.proschool.id/system/dominoqq/ https://smkkesehatanlogos.proschool.id/system/bandarqq/