मेघालय के एक पूर्व विधायक जूलियस डोरफांग पर आरोप है कि उन्होंने 15 दिसंबर 2016 को तत्कालीन गृह मंत्री एचडीआर लिंगदोह के बेटे के गेस्टहाउस में कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की का रेप किया था. डोरफांग को जेल भेजे जाने के साथ उन पर पंद्रह लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
मेघालय के गृहमंत्री लहकमन रिम्बुई ने 2018 में समर्पण में करने वाले पूर्व उग्रवादी चेरिस्टरफील्ड थांगखियु के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने को लेकर शिलांग में हुई हिंसा के बीच रविवार को इस्तीफ़ा दे दिया. मौत को लेकर रविवार को प्रदर्शनों के दौरान आगज़नी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बीच मेघालय सरकार ने राजधानी शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया और कम से कम चार ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.