वीडियो: झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों - इरफ़ान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी - को पश्चिम बंगाल पुलिस ने उस कार से 49 लाख से अधिक नकद जब्त करने के बाद गिरफ़्तार किया था, जिसमें वे यात्रा कर रहे थे. इस बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश के पीछे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा हैं.
बीती 30 जुलाई को झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़े गए थे. एक अन्य कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल ने रांची पुलिस में उनके ख़िलाफ़ दर्ज कराई शिकायत में दावा किया है कि तीनों विधायकों ने झारखंड सरकार गिराने के लिए उनसे भी संपर्क किया था और बताया था कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा के आदेश पर वे ऐसा कर रहे हैं.
झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल बीती 30 जुलाई को एक वाहन में भारी नकदी के साथ पश्चिम बंगाल में पकड़े गए थे. इसके बाद कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन वाली राज्य सरकार को गिराने के लिए विधायकों की ख़रीद-फरोख़्त कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में झारखंड की भाजपा सरकार में मंत्री सीपी सिंह कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए कहते नज़र आ रहे हैं.