राजस्थान के कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय छात्र रोशन वर्मा ने उत्तर प्रदेश के बलिया में अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वह छुट्टी पर घर आए थे. पिछले कुछ महीनों में कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की आत्महत्या के मामलों में चिंताजनक वृद्धि हुई है.
राजस्थान की सीकर पुलिस ने बताया कि भरतपुर के नदबई का रहने वाला छात्र छह महीने पहले सीकर आया था और शहर के उद्योग नगर के एक छात्रावास में रह रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. बीते 4 सितंबर को नीट की ही तैयारी कर रहे करौली के एक 16 वर्षीय छात्र की आत्महत्या से मौत हो गई थी.
उत्तर प्रदेश के महराजगंज ज़िले के रहने वाले 20 वर्षीय छात्र की पहचान मोहम्मद तनवीर के रूप में हुई है. कोटा में वह अपनी बहन और पिता के साथ रहते थे. उनके पिता एक कोचिंग संस्थान में शिक्षक के रूप में काम करते हैं, जबकि उनकी बहन भी उनके साथ नीट की तैयारी कर रही थीं.
द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.
कोटा में विज्ञान नगर इलाके में नीट की तैयारी कर रही एक 16 वर्षीय छात्रा ने सोमवार को अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली. इस साल राज्य के कोचिंग हब में ऐसे मामलों की संख्या 25 हो गई है. यह संख्या 2015 के बाद से अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.
राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में आत्महत्या करने वाली 16 वर्षीय छात्रा मूलत: रांची की रहने वाली थी और नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी.
द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.