बीते दिनों बिश्केक के एक छात्रावास में कुछ किर्गिस्तानी छात्रों और विदेशी छात्रों के बीच झड़प हो गई थी, जिसके बाद स्थानीय नागरिकों ने उन छात्रावासों पर हमला करना शुरू कर दिया जहां भारतीय और पाकिस्तानी छात्र बड़ी संख्या में रहते हैं.
द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.