उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को निष्कासित किया

उत्तराखंड सरकार में वन और पर्यावरण, श्रम, रोजगार तथा कौशल विकास मंत्री हरक सिंह रावत को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिपरिषद से भी बर्खास्त कर दिया है. भाजपा नेताओं का आरोप है कि पौड़ी गढ़वाल ज़िले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक रावत अपनी सीट बदलने के साथ ही अपनी पुत्रवधू अनुकृति के लिए भी भाजपा से टिकट मांग रहे थे.