घटना फेज़-3 क्षेत्र के सेक्टर 121 की अजनारा सोसाइटी की है, जहां शनिवार देर रात एक निजी सुरक्षा गार्ड से मारपीट करने के आरोप में तीन महिलाओं पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि महिलाएं एक कार में थीं, जिस पर सोसाइटी का स्टिकर नहीं था, जिसके कारण गार्ड ने उन्हें पूछताछ के लिए रोक दिया था.
घटना सेक्टर 121 स्थित क्लो काउंटी सोसाइटी की है, जहां प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत एक महिला ने गाड़ी के लिए गेट खोलने में हुई देरी के बाद गार्ड से दुर्व्यवहार किया और गालियां दीं. पुलिस के अनुसार, सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा महिला पर केस दर्ज करवाने पर उन्हें गिरफ़्तार किया गया था, बाद में उन्हें ज़मानत मिल गई.