मोरबी पुल हादसा: दुर्घटना के ढाई महीने बाद ओरेवा कंपनी के प्रमोटर के ख़िलाफ़ अरेस्ट वॉरंट जारी
30 अक्टूबर 2022 को गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर बने केबल पुल के अचानक टूटने से क़रीब 141 लोगों की मौत हो गई थी. पुल के रखरखाव व संचालन का ठेका ओरेवा समूह के पास था. मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, जिनमें से चार ओरेवा के कर्मचारी हैं.