एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते मंगलवार को कुछ लोगों ने न्यूयॉर्क शहर के क्वींस में एक मंदिर के बाहर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को हथौड़ा मार-मार कर नीचे गिरा दिया. पुलिस मामले की जांच 'हेट क्राइम' के तौर पर कर रही है. वहीं, भारतीय दूतावास ने मामला अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाया है.
अमेरिका में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित सबवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने धुएं वाला बम फेंककर लोगों पर गोलियां चलाई जिसमें 23 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि 10 लोगों को गोली लगी है जिनमें से पांच की हालत गंभीर है. इनके अलावा 13 लोग धुएं और भगदड़ के चलते घायल हुए हैं.